मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

10 जुलाई से 13 जुलाई 2023 के मध्य अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद आगरा में आंधी, मेघ गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा होने की व्यक्त की गई सम्भावना।

वज्रपात से बचाव के लिये वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन “दामिनी एप“ को मोबाइल में करें डाउनलोड।*

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि निदेशक, इन्चार्ज, भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान राज्य मौसम पूर्वानुमान केन्द्र, लखनऊ के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 10-07-2023 से 13-7-2023 के मध्य में अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद आगरा में आंधी, मेघ गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन वर्षा से अपने आप को सुरक्षित करते हुये फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सकें। उन्होंने सभी से निम्नांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया हैः-

तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो। बिजली के खम्बों के नीचे पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्बों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टोर्च रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।

पंचायत की जमीन पर पहुंची जेसीबी संचालक लेकर भागा

http://dhunt.in/NK3h5

Source : “TN NEWS 24 आवाज जुर्म के खिलाफ”

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने आगे यह भी अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही है तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से आगरा जनपद में भी जनहानि घटित हुई है। अतः यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करें तथा “Ministry of Eearth Science and Indian Institute of Tropical Metrorology, Pune“ के सहयोग से वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन “दामिनी एप“ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। दामिनी ऐप लगभ 20 कि0मी0 के क्षेत्र में सम्भावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकें।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply