बहराइच शहर के सुमैया मॉल में बृहस्पति वार को करीब शाम 6 बजे की घटना है मोहल्ला बशीर गंज के नसीरुद्दीन की मोबाइल की दुकान है दबंगों ने दबंगई से दुकान के गेट को जोर से धक्का देते हुए खोला जिस पर दुकानदार से इस बात को लेकर कहासुनी हुई शातिर दबंगों ने दुकान से बाहर मोबाइल दुकानदार को घसीटते हुए निकाल लाये दबंगों ने इतना तांडव मचाया कि वहाँ अफरा तफरी मच गई मोबाइल व्यवसाई को दबंगों ने जमकर पीटा,शोरूम से घसीट कर लात और घुसा के पिटाई से मोबाइल दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया आधा दर्जन से अधिक दबंगों की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद है , सभासद अकबरपुरा अफसर हुसैन के बेटे साहिल , लकी पुत्र राजू , सनी पुत्र अज्ञात व हनी पर मोबाइल व्यवसाई ने नगर कोतवाली में तहरीर दिया जिस पर इन दबंगों के उपर पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही कोतवाल द्वारा शुरू कर दी गई है ।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787.।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।