
थाना हुजूरपुर अंतर्गत बांसगांव के मिज्जन ने अपनी पुत्री रोशन जहां का विवाह 1 वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के सखौता के रहने वाले इरशाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार किया था , शुक्रवार शाम 7 बजे मृतका रोशन जहां के पिता को पता चला कि मेरी पुत्री की हत्या मेरे दामाद ने और एक अन्य सहयोगी नायब के साथ मिलकर हत्या कर दी है और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है , इसकी सूचना मिलते ही नव विवाहिता रोशन जहाँ का पिता मौके पर पहुंचा और वहाँ मौजूद लोगों के सामने अपने दामाद से रो-रो कर कहने लगा कि अपने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया था फिर भी कमियाँ बताते हुए तुम मेरी बिटिया को दहेज कम मिलने का ताना देते हुए अक्सर मारते पीटते रहे हो इस पर भी मैंने अपने बिटिया को समझाया था कि गुजर बसर करो हमारी मृतका पुत्री बर्दाश्त कर गुजर-बसर करती रही है खामियाजा उसकी तुमने हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया,
मृतका नव विवाहिता रोशन जहां के पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस ने दहेज हत्या लोभियों पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है । मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.।





Updated Video