*आओ! चलें बल्केश्वर धाम, महादेव को करें प्रणाम*
*श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2023 ने बल्केश्वर नाथ महादेव की आकर्षक छवि युक्त पोस्टर का विमोचन कर बल्केश्वर मेले के लिए भक्तों को दिया भाव भरा आमंत्रण*
*रविवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे बल्केश्वर मेले का शुभारंभ*
आगरा। श्रावण मास में 16-17 जुलाई को बल्केश्वर क्षेत्र में भगवान महादेव का दो दिवसीय विशाल मेला हर वर्ष की तरह आयोजित किया जाएगा। मेले के मर्यादित, व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए प्रशासन के साथ-साथ श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति- 2023 के सभी पदाधिकारी और तीनों क्षेत्रीय पार्षद दिन-रात जुटे हुए हैं।
इस क्रम में शुक्रवार शाम बल्केश्वर स्थित अग्रवाल महासभा के भवन में “आओ! चलें बल्केश्वर धाम, महादेव को करें प्रणाम” के नारे और भोले के जयकारे संग समिति के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने बल्केश्वर नाथ महादेव की आकर्षक छवि युक्त पोस्टर का विमोचन कर बल्केश्वर मेले के लिए भक्तों को भाव भरा निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश निषाद ने बताया कि मेले में आने वाली माता-बहनों और शिव भक्तों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल व्यवस्था, ई टॉयलेट, खोया पाया केंद्र और पर्यावरण संरक्षण का विशेष इंतजाम किया जा रहा है।
पार्षद पति गिर्राज बंसल ने सभी भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन व परिक्रमा के लिए आमंत्रित करते हुए बताया कि बल्केश्वर मेले का उद्घाटन 16 जुलाई, रविवार शाम 3:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल करेंगे।
उन्होंने यमुना में बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए प्रशासन से यमुना तट पर बैरिकेडिंग करने की मांग की ताकि कहीं कोई श्रद्धालु यमुना दर्शन या सेल्फी के चक्कर में किसी अनहोनी का शिकार न हो जाए।
पार्षद हरिओम गोयल बाबा ने कहा कि इस बार दो दिवसीय बल्केश्वर मेला भव्य होगा। मेले में नई ऊर्जा दिखाई देगी। यह आम जनता का मेला है इसलिए झूलों की रेट 10, 20 और 30 रुपए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन का सहयोग मेले में निरंतर मिल रहा है। खराब लाइटें बदली जा रही हैं। गड्ढे भरे जा रहे हैं। सफाई कार्य निरंतर चल रहा है ताकि किसी भी शिव भक्त को कोई परेशानी न हो।
समारोह में पार्षद पूजा बंसल, कमला नगर थानाध्यक्ष विपिन गौतम, नेशनल खिलाड़ी रीना सिंह, बंगालीमल अग्रवाल, डॉ. महेश फौजदार, कुलदीप वाल्मीकि, रविकांत चावला, नंदी महाजन, इंदर डाबर, हरिओम गोयल, प्रशांत गोयल, राजकुमार बॉबी, विश्वनाथ भारद्वाज, पूर्व पार्षद अनिल कांत मिश्रा, कुमकुम उपाध्याय, विनीता गोयल, मनीषा भरतिया, रंजना सक्सेना, मनोरमा गुप्ता, रवि भरतिया, श्रीमती बॉबी अग्रवाल, अंजली बंसल, इंदु विज, राजकुमार गोयल, ब्रह्मा गुप्ता, संतोष गुप्ता, अरुण शिरोमणि, महेश राठौर, गौरव गुप्ता, उमेश अरोरा, मीडिया प्रभारी निखिल गोयल और प्रदीप गर्ग भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद