70 वर्षीय वृद्ध ने जीवन लीला समाप्त करने की ठान यमुना नदी में लगा दी छलांग।
घाट के करीब गांव के दो तैराकों ने फुल भंडार चल रही यमुना नदी में कूदकर वृद्ध की बचाई जान।
रूनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने दोनों तैराकों को पुरस्कार देते हुए किया सम्मानित ।
थाना सिकंदरा के कस्बा रुनकता समीप पश्चिमानी घाट पर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या के इरादे से यमुना नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने वृद्ध को डूबते हुए देखा।जल्द ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई सूचना मिलते ही तत्काल रूनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे वही मौजूद गोताखोरों की मदद से वृद्ध को बचा लिया गया। आपको बता दें सुबह तड़के करीब 7 बजे पश्चिमानी घाट पर प्रताप सिंह पुत्र रामस्वरूप आयु करीब 70 वर्ष निवासी कुबेरपुर भरतपुर राजस्थान घाट पर पहुंचा और वही अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान उफान भरी यमुना नदी में छलांग लगा दी। वहीं मौजूद लोगों ने छलांग लगाते हुए वृद्ध को देख लिया वही खड़े दो युवकों ने वृद्ध को बचाने के लिए यमुना नदी में कूद गए और सकुशल वृद्ध को बचा लिया गया। दोनों बहादुर तैराकों को चौकी प्रभारी रुनकता कुंवर पाल सिंह ने पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया।
रिपोर्ट संवाददाता कय्यूम कुरैशी
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद