सिकंदरा के बाईपुर में लाखों का जुआ
कई जिले के जुआरी आते हैं जुआ खेलने
नाल पर हर रोज कराया जाता है जुआ
आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में जुआ सट्टा शराब कोई भी अवैध धंधा नहीं किया जाएगा लेकिन कुछ थाना क्षेत्रों में हर रोज जगह-जगह जुआ के पर सजाए जाते हैं ऐसा नहीं है कि पुलिस को जानकारी नहीं छेत्रीय पुलिस को पल-पल की जानकारी है परंतु कार्यवाही नहीं की जाती क्योंकि महीने दारी किसी को बुरी नहीं लगती काफी समय से जुआ चल रहा है पहले दूसरी जगह चलता था अब स्थान बदल दिया गया अब बाईपुर में जुआ के पढ़ सजाए जाते हैं जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में जुआरी जुआ खेलने आते हैं कई जिले के जुआरी गाड़ियों में सवार होकर आते हैं और लाखों-करोड़ों का जुआ खेल कर जाते हैं बबलू नाम का व्यक्ति नाल पर जाकर आता है काफी समय से इसका धंधा जुवा कराना ही है जबकि अधिकारियों के आदेश हैं कि क्षेत्र में कोई भी जुआ सट्टे का काम नहीं चलेगा लेकिन इस व्यक्ति का कारोबार दिन-रात बढ़ता ही जा रहा है सुबह से जुआ खेलने वालों की लाइन लगना प्रारंभ हो जाती है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि काफी बार मना किया गया है लेकिन जुआरी मानते नहीं महिलाओं को परेशानी होती है सैफरन लोग अन्य जिलों से जुआ खेलने आते हैं कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा..?
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़