
पत्नी घंटों करती थी मायके बात, खत में तीन तलाक लिखकर मेहर की रकम के चैक के साथ भेजा पत्नी को
आगरा में शौहर ने खत में तीन तलाक लिखकर उसे पत्नी के मायके भेज दिया। साथ ही मेहर की रकम का चेक भी साथ लगा दिया। शौहर की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि बीवी मायके फोन कर घंटों बात करती थी। इसी बात को लेकर दोनों में तकरार हुई, जिसके बाद बीवी मायके चली गई। मायके में जब उसे शौहर के द्वारा भेजा गया खत मिला तो उसे पढ़कर होश उड़ गए। इसके बाद ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा।
महिला के निकाह को पांच साल हुए हैं। ससुराल प्रयागराज में है। उसके तीन बच्चे हैं। शौहर नोएडा में काम करता है। वह शौहर के साथ वहीं रह रही थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि वो अपने मायके के लोगों से फोन पर बात करती थी। यह बात शौहर को नागवार गुजरती थी। शौहर को कई बार समझाया कि मायके वालों से बात करना कैसे बंद कर सकती हूं। मगर, शौहर का व्यवहार नहीं बदला।
आरोप है कि शौहर आए दिन मारपीट करने लगा। दो महीने पहले घर से निकाल दिया। बच्चे अपने पास रख लिए। बच्चों से मिलने भी नहीं दे रहा है। वह तब से मायके में है। वह ससुराल गई तो ससुर ने बेटे के पास ही जाकर रहने के लिए बोल दिया। एक महीने पहले शौहर का खत मायके पहुंचा। उसमें शौहर ने तीन तलाक लिखा था। उसके साथ एक चेक भी भेजा, जिसमें मेहर की रकम वापस की गई
है।





Updated Video