
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
एक ऑटो ड्राइवर को घटना के अगले दिन ही हिरासत में लिया गया था. इस मामले में अब कुल पांच लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, एक अभियुक्त गुरुवार को घायल हो गया. अभियुक्त ऑटो चालक है. पुलिस अभियुक्त को लेकर क्षेत्र में घटना स्थल दिखाने पहुंची थी. तभी उसने भागने की कोशिश की और दीवार से टकरा गया. पुलिस अभियुक्त को जिला अस्पताल लेकर पहुंची है.
उज्जैन में 25 सितंबर को एक नाबालिक बच्ची से रेप का मामला सामने आया था.
महाकाल थाने के इलाके में बड़नगर रोड पर दंडी आश्रम के पास यह बच्ची सोमवार की शाम घायल अवस्था में मिली थी. उसके कपड़े ख़ून से सने थे.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्ची आधे अधूरे कपड़े में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बाइपास की कॉलोनियों में क़रीब ढाई घंटे भटकती रही लेकिन स्थानीय लोगों से उसे कोई मदद नहीं मिली. पुलिस ने सभी संबंधित सीसीटीवी फ़ुटेज जुटा लिए हैं.
इन फ़ुटेज में ही यह नाबालिग लड़की तीन ऑटो ड्राइवर और दो लोगों के साथ बात करती दिखी. पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक़ यह नाबालिग लड़की सतना की रहने वाली है. पुलिस ने पहले बच्ची की उम्र 12 साल बताई थी लेकिन एफ़आईआर की कॉपी में उनकी उम्र 15 साल दर्ज है.
उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने बताया, “बच्ची सतना ज़िले के एक गांव की रहने वाली है. वो 24 सितंबर को घर से गायब हुई थी. उसके अपहरण की रिपोर्ट भी सतना के एक थाने में दर्ज है. बच्ची की मां बचपन में ही उसे छोड़कर चली गई थी और पिता अर्धविक्षिप्त हैं. बच्ची अपने दादा और बड़े भाई के साथ गांव में रहती है और वहीं के स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके लापता होने पर दादा ने 24 सितंबर को आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज कराया था.”
एसपी सचिन शर्मा ने बताया, “बच्ची बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के बाहर आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा को जब मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल भिजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को इंदौर के ज़िला चिकित्सालय पहुँचाया गया. जहाँ ऑपरेशन किया गया अब बच्ची की हालत में सुधार है.”





Updated Video