
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को महामुकाबला हुआ. यह मैच एक लाख से ज्यादा की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.मगर इसी टॉस के दौरान मुकाबले में एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जो पाकिस्तानी फैन्स के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा. दरअसल, जब टॉस के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम मैदान में आए, तो दर्शकों ने उनका जमकर मजाक बनाया.
स्टेडियम में बाबर का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दर्शक टॉस के दौरान बाबर आजम की हूटिंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. कुछ फैन्स ने इस खेल भावना के खिलाफ बताया है. हालांकि जब पाकिस्तान टीम भारत पहुंची थी तब हैदराबाद में उनका जोरदार स्वागत हुआ था. फैन्स ने बाबर के नाम के नारे भी लगाए थे.
बता दें कि इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले स्टेडियम में भव्य संगीत समारोह भी हुआ था. इसमें स्टार गायक सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह और शंकर महादेव के साथ सुखविंदर भी मौजूद थे, जिन्होंने स्टेडियम में समां बांध दिया. इस प्रोग्राम के बाद टॉस हुआ, जिसके लिए बाबर और रोहित शर्मा मैदान में आए. उसी दौरान बाबर की हूटिंग उड़ीखचाखच भरे स्टेडियम में एंजॉय करेंगे’
बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा, ‘हमने पहले दो मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है. मोमेंटम और आत्मविश्वास ऊंचा है. स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. हम इसको एंजॉय करेंगे. हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके लिए हमने अच्छी प्रैक्टिस की है.’
भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए स्टेडियम खचाखच भरा रहा. इस दौरान मैच से ठीक पहले दोनों देशों के राष्ट्रगान भी हुए. भारतीय राष्ट्रगान के दौरान एक अलग ही माहौल देखने को मिला. खचाखच भरे स्टेडियम में करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने भारतीय राष्ट्रगान गाया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी हैशटैग के साथ #nationalanthem ट्रेंड में आया.मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी और हारिस रऊफ.





Updated Video