*ताज कार्निवाला में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक हॉट एयर बैलून में बैठ सकेंगे*
*आगरा में मंगलवार से शिल्पग्राम में ताज कार्निवाल हुआ शुरू*
फरवरी के महीने में होने वाले ताज महोत्सव का रिहर्सल है
ताज कार्निवाल में हस्त शिल्पी स्टॉल लगाएंगे, लोग जमकर खरीदारी कर सकेंगे
इसके साथ ही मंगलवार शाम को शिल्पग्राम में हॉट एयर बैलून का भी शुभारंभ किया जाएगा
यह बैलून 100 फीट तक जाएगा, इसे नीचे एक रस्सी से बांधा जाएगा।
बैलून 100 फीट तक जाएगा, इसके बाद नीचे उतर आएगा।
हॉट एयर बैलून का किराया प्रति व्यक्ति 500 रुपये रखा गया है
एक बार में 4 से पांच लोग हॉट एयर बैलून की सवारी कर सकेंगे
सुबह 10 से शाम सात बजे तक हॉट एयर बैलून की सुविधा रहेगी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद