
जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश
जावरा शहर श्री रंजीत हनुमान मंदिर श्री दुर्गा माता मंदिर श्री केला माता मंदिर स्टेशन रोड मंशा पूरण हनुमान मंदिर बटालियन श्री कालका माता मंदिर मां काली सेजावत नवरात्रि महोत्सव पर्व हर्षो उलास से मनाया गया इसके तहत कई धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन नवरात्रि पर्व पर संपन हुए श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर भव्य आकर्षक चोला चढ़ाया गया और श्री माताजी मंदिर पर ज भजन पूजन के साथ ज्वारे का विसर्जन किया गया आज दशहरे के महापर्व पर विसर्जन किया गया और माताजी की घट स्थापना का भी विसर्जन हुआ और कालका मंदिर सेजावटा पर नो दीनी हवन पूजन हुआ और मंदिर पर भव्य आयोजन गरबा का आयोजन छोटे बच्चो ने और बालिकाओं ने धार्मिक आयोजन में शामिल हुई तथा यह कालका माता मंदिर पर भव्य लाइट डेकोरेशन किया गया और जवाहर पथ स्थित देवनारायण मंदिर पर नवरात्रि महापर्व पर जवारे बाड़ी दशहरे पर विसर्जित की गई और भक्तों की भीड़ लगीं रही उपरोक्त सभी आयोजन विधि विधान से संपन्न हुए और आचार संहिता का कड़ा पालन किया गया ।
जावरा शहर में श्याम राठौर जावरा





Updated Video