गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रंगोली एवं कोलाज प्रतियोगिता

आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। दिनांक 08/11/2023 को अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान से सम्बंधित गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रांगण में, विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रंगोली एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आगरा महानगर की महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया।

विद्यालय समिति से संरक्षक श्रीमान तारा चंद मित्तल जी, प्रबंधिका श्रुति सिंघल जी, अध्यक्षा सीए अमिता गर्ग जी, , श्रीमती श्वेता बंसल जी, श्रीमती दुर्गेश शर्मा जी, डॉ अनुपम सारस्वत जी, उपस्थित रहे

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता सीबीएसई, आईसीएसई व UPबोर्ड के 25 विद्यालय के 250 छात्र / छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

समापन सत्र में निर्णायक के रूप में डॉ सरोज भार्गव जी, डॉ आभा गुप्ता जी, श्रीमती संगीता शर्मा जी रही ।

रंगोली प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से प्रथम स्थान यशश्वी रावत और आस्था, गायत्री पब्लिक स्कूल रहे
द्वितीय स्थान निशा राजपूत और भार्गवी ओझा, माही इंटरनेशनल स्कूल
तृतीय स्थान नंदिनी कुशवाह, रितु सिंह, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर
तरुण वर्ग से प्रथम स्थान रिद्यमा तिवारी और वाणी कटियार, प्रलुड पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान दिव्यांशी पचौरी और अनुष्का कनोजिया, गायत्री पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान सुनाली मौर्य और दीप्ति चौहान ऑल सेंट स्कूल
कोलाज प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से प्रथम स्थान कनक भदौरिया और आरती शर्मा, होली पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान अर्पिता सिंह और कृतिका गोयल, तृतीय स्थान अमन कुशवाह ओर उज्जवल, न्यू सेंट स्टीफन
तरुण वर्ग से अनुष्का अग्रवाल और अक्षिता भदौरिया, गायत्री पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान अंजलि कुमारी और रिया मौर्या, ऑल सेंट स्कूल, तृतीय स्थान कनिष्का अग्रवाल और अग्रिमा कुलश्रेष्ठ, पुलिस मॉर्डन स्कूल।

प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता वर्ष भर चलेंगी अपने विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाए ताकि छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखर कर सामने आए और हमारे छात्र-छात्राएं उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर देश को उन्नति के शिखर पर ले जाएं। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी आचार्या बहिनें, अन्य विद्यालय से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply