सदर सांसद के सूटिंग स्थल पर ही जनता दरबार,लोगो में उत्साह

आजमगढ़ 10 सितंबर 22
सदर सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के कार्य करने के ढंग को लेकर आम जनमानस में खूब सराहना हो रही हैं,उनके काम करने के इसी अंदाज को लोग नायक पिक्चर के हीरो अनिल कपूर से तुलना कर रहे है, सदर सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ इनकी जहां जहां भी जिस लोकेशन पर शूटिंग होती है वह अपने साथ फिल्म की टीम के साथ साथ अपने ऑफिस के भी कर्मचारी और पूरी टीम लैपटॉप प्रिंटर के साथ डेरा जमाए हुए रहते हैं ऐसे में फरियादियों को उन्हें बहुत ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती,वह आसानी से एक शॉट देकर जनता जनार्दन के बीच में आकर समस्या सुनते है और फिर तभी उनका एसिस्टेंट आकर कहता है सर सेट रेd है,और फिर रोल कैमरा एक्शन के बाद पुन: जनता के पास आकर समस्या सुनते है और ,यह वही कहावत है कि आम के आम गुठलियों के दाम आप फिल्म की शूटिंग भी देखिए और अपना प्रार्थना पत्र देकर त्वरित कार्यवाही भी कराइए यह अंदाज काफी अच्छा लगता है,
मेरी भी एक बार मुलाकात दिनेश लाल यादव निरहुआ से हुई थी जो फिल्म के शूटिंग के सिलसिले में 2008 में आजमगढ़ आए थे फिल्म का नाम था प्रेम क रोग भइल उस समय भी उनके प्रतिनिधि रहे संतोष श्रीवास्तव जी वह काफी परिश्रमी व्यक्ति हैं और भाग करके आजमगढ़ जिले में जितनी भी बेहतरीन लोकेशन हो सकती थी उसको वह सर्च किए जिसमें खासतौर से स्व0 यादवेंद्र सिंह “मुन्ना सिंह” जी का मिशन कंपाउंड का बांग्ला, बच्चा बाबू का आवास, तथा सरायमीर संजरपुर में कई भव्य इमारतें, दुर्वासा का ऋषि धाम, ऐसे कई लोकेशन पर इन्होंने काम किया और फिर दिनेश लाल यादव जी को उन्होंने बुलाया और उन्हें भी पूरा लोकेशन दिखाया उस समय हमारी मुलाकात ठंडी सड़क मुन्ना भैया के शो रूम पर हुई थी चूकि मैं वही मैनेजर था, और उस समय दिनेश लाल शबाब पर उनका कैरियर चल रहा था,फिर उसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पूरी मेहनत से अपना पैर जमाया,उन्हे समाज सेवा का भी शौक था जब जब मिलते थे तो राजनीतिक बाते भी हुआ करती थी,और उन्होंने राजनीति में भी 2019 सदर लोकसभा का चुनाव शानदार प्रदर्शन के साथ लडा,कल मुझे जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ श्री दुर्गा प्रसाद गुप्त जी ने बताया कि माननीय सांसद का किसुनदासपुर में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है ऐसे में आपके पुराने मित्र हैं चलिए मुलाकात किया जाए मेरे पास भी वक्त था मैंने कहा चलते हैं वहां जाने पर जो नजारा देखा गया कि उनकी फिल्म की यूनिट एक तरफ शुटिंग में व्यस्त है और उनके ऑफिस के सहयोगी एक तरफ प्रार्थना पत्र लेकर उस पर कार्यवाही कर रहे हैं यह देख करके मुझे अच्छा लगा और वही नायक फिल्म याद आई क्योंकि शूटिंग में व्यस्त होने के कारण मुलाकात होना संभव नहीं दिखा तभी संतोष श्रीवास्तव जी से हमारी मुलाकात हो गई उन्होंने हल्का सा परिचय देने पर पहचान गए और फिर माननीय सांसद जी से मिलाने के लिए शूटिंग स्थल तक ले गए क्योंकि काफी लंबा समय हो गया था मिलने मिलाने का परंतु जब 2008 वाली बात बताई गई तो उनको याद आ गया फिर हम लोग कुछ देर तक बैठकर बाते किए,संतोष श्रीवास्तव जी ने बताया कि फिल्म के producer चाह रहे थे कि फिल्म का निर्माण मुंबई में हो परंतु माननीय सांसद जी ने कहा कि यहां पर भी बेहतरीन लोकेशन है और आजमगढ़ को फिल्म सिटी बनाना है और यहां शूटिंग जब होगी तो हम अपने क्षेत्रीय जनता से भी मिलते रहेंगे और शूटिंग भी करते रहेंगे यह विचार अच्छा लगा । उस समय भी करीब रात के 10:30 बज रहा था, उस पर भी वह अधिकारियों से बात कर रहे थे और कुछ फरियादी तो बनारस से भी आए थे बहरहाल काम करने का अंदाज उम्दा रहा। ऐसे ही काम करेंगे तो आने वाला समय 2022 का लोकसभा चुनाव भी उनके पक्ष में होने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उनके सहयोगियों में खासतौर से हरिकेश जी,राजेश भगत जी,संतोष जी यह सभी लोग रातदिन काम में व्यस्त हैं।

रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत वूमेंस डे के अवसर पर आगरा…

    भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर 

    “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर आगरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का आयोजन 27…

    Leave a Reply