
यमुना महारथी आयोजन समिति द्वारा होली मिलन समारोह
Report Prem Chauhan TN NEWS 24 AGRA
आगरा:– हर महीने की होने वाली पूर्णमासी को यमुना महारथी की तरह इस बार भी पूर्णमासी को जमुना महारथी आयोजन समिति द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसने वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा शिव पार्वती झांकी एवं राधाकिशन
महाराज की फूलों की होली द्वारा ठंडाई मंगोड़ा का आनंद लेते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद अमित ग्वाला जी नितेश तिवारी जी नितेश आगरा सराफा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल जी हरि बोल सेवा समिति के अध्यक्ष बॉबी अग्रवाल जी आगरा पूर्व महानगर अध्यक्ष ड मंजू गुप्ता कुमकुम उपाध्याय नीतू अग्रवाल विनीता गौतम ज्योति जादौन और आगरा की गणमान्य लोग उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष हर्ष दत्त शर्मा जी ने बताया की महीने की हर पूर्णमासी को इस तरह भव्य आयोजन किया गया जिसमें आज राधा कृष्ण का मयूर नृत्य और फूलों की होली खेली गई जिसमें संस्था के पदाधिकारी अमित सिंघल रिंकू वर्मा धीरू गोयल अंकित गुप्ता अजय अग्रवाल विमल वर्मा आशु शर्मा संस्था की संस्था पिका नीतू शर्मा ने बताया कि आज पूर्णमासी के दिन यमुना आरती का विशेष महत्व है महिला कमेटी में राखी अग्रवाल कशिश नैनानी विनीता गोयल रेनू गुप्ता साधना वर्मा हर्षा धवन सारिका गर्ग तुमको क्या मिलूंगा मोना सिंह डिंपल सिंह नंदिनी शर्मा कविता श्रीवास्तव भावना सिंगल जी आकांक्षा गुप्ता आज ही समिति की सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।





Updated Video