
Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमल का बटन दबाने से पाकिस्तान में होती है दहशत
Assembly Election 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं तो छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने की पूजा अर्चना
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि मैं मां (नर्मदा) से दया मांगने के लिए तट पर आया हूं. मैं उनसे शक्ति मांगता हूं, ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए. मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा हैं. फिलहाल हम उनसे सिर्फ लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते हैं.
कमल का बटन दबाने से सनातन को मजबूती मिलती है: नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा है कि कमल का बटन दबाने से सनातन को मजबूती मिलती है. कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होता है. दो तिहाई बहुमत से बीजेपी आएगी. बीजेपी को 150 सीट मिलेंगी. कोई दल जीतेगा, तो खुशी पाकिस्तान में मनेगी. कमल का बांटने दबाने से पाकिस्तान में दहशत होता है.
विकास के नाम पर मांग रहे वोट: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि हमने विकास किया है और हम इस पर वोट मांग रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज है. कांग्रेस जो बोलती है, वह उसे करती नहीं है. बीजेपी ने घोषणापत्र की सारी बात पूरी की. राहुल गांधी की बात पर जनता विश्वास नहीं करती है. कांग्रेस के नेता के सभा में किराये के भीड ला रहे थे. चुनाव में मोदी फैक्टर है. मेरे लिये चुनाव कठिन नहीं होता है.
समाजवादी पार्टी ने वोटर्स से की अपील- PDA के लिए हमें दें वोट
समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए आज हो रहे मतदान में आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील है कि, संविधान और लोकतंत्र बचाने व PDA (पिछड़ा, दलित और आदिवासी) के हक और सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी को वोट दें.
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में क्या वादे किए हैं?
बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लोगों से किसानों और महिलाओं पर मुख्य फोकस रखते हुए कई वादे किए हैं.
लाडली बहना लाभार्थियों के लिए पक्के मकान
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता में इजाफा
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा
लाडली बहना योजना और उज्ज्वला लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा
गिग वर्कर्स के लिए नए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज और कल्याण बोर्ड खोलना
गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2700 रुपये और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा
100 यूनिट तक सस्ती बिजली और आदिवासी क्षेत्रों के लिए विशेष बजटीय प्रावधान ।
कमलनाथ ने डाला वोट
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमल नाथ ने यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस बार राज्य में बीजेपी बनाम कांग्रेस के बीच मुकाबला है.





Updated Video