17 नवंबर 2023 को वादिनी ममता देवी पत्नी शिवकुमार निषाद निवासिनी ग्राम फतेहपुर विसैधा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के सूचना के आधार पर उसकी लड़की जो 21 वर्ष अपने घर से मां के घर हुजूरपुर गई थी 16 नवम्बर को वह अपने मां के घर से अपने घर ग्राम विसैधा थाना जरवल रोड आ रही थी परंतु मेरी लड़की देर रात तक नहीं पहुंची तो इस पर उन्होंने अपने बेटी के सम्बन्ध मे सूचना दिया कि मेरी लडकी के साथ कुछ ग़लत काम हुआ है के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर बहराइच पुलिस इस घटना के संबंध में तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के सूचना पुलिस को वादिनी की तहरीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर में फोर्स जिला अस्पताल पर पहुंचकर हुए इस घटना के संबंध में पूछताछ के की गई मौजूद चिकित्सक पीडित के साथ हुई घटना के संबंध में वार्ता की गई जिसमें 6 टीमों का गठन कर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल और संभावित घटनास्थल की तलाश की गई पीड़ित की स्थिति ठीक होने पर सोनू उर्फ पचासा पुत्रा अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ दूसरा अभियुक्त बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह की घटना पर संलिप्त होने की संलिप्तता पाई गई जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में आज प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव हेड कांस्टेबल भगत सिंह हेड कांस्टेबल विजय द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र अली अहमद उपरोक्त हनुमान मंदिर के पास से मय टेंपो के गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्रवाई कर अपराधी को न्यायालय भेजा गया है और यह भी बताते चलें कि सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन उपरोक्त की गिरफ्तारी का पुलिस द्वारा सतत प्रयास जारी है जो अभी तक फरार है। मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।