
आज कई दिन पूर्व नानपारा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले का बाईक चोरी हो गई थी जो 20 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय के द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु गठित टीम में उपनिरीक्षक हरेंद्र यादव व सिपाही गस्त पर थे तभी पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर डिहवा तिराहे के पास से अभियुक्त मलखान चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान निवासी लोनियनपुरवा दाखिला एरिया थाना हरदी को मय मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया और 419 /411 धारा में मा 0 न्यायालय को भेजा गया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।





Updated Video