आगरा में नहीं रुक रहा कैफे के अंदर हुक्का व प्राइवेट केबिन का चलन,
मॉल में बने कैफे के अंदर घंटे के हिसाब से दिए जा रहे हैं केबिन,
युवक युवतियों को घंटे के हिसाब से दिए जाने वाले केबिन की नहीं होती कोई लिखित एंट्री,
थाना कमला नगर क्षेत्र स्थित सिटी मॉल में मून कैफे में दिए जा रहे हैं घंटे के हिसाब से प्राइवेट केबिन,
कुछ दिन पूर्व ही कमला नगर क्षेत्र के बल्केश्वर चौराहा स्थित तोरण गेस्ट हाउस में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत,
घंटे के हिसाब से दिए जाने वाले कपल्स को प्राइवेट केबिन में होते हैं गंदे काम,
संजय पैलेस स्थित एक कैफे का पूर्व में वीडियो हुआ था वायरल,
प्राइवेट केबिन के अन्दर आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे कई युवक-युवतियों,
थाना कमला नगर क्षेत्र स्थित मून कैफे में भी इसी प्रकार प्राइवेट केबिन किए जा रहे हैं संचालित घंटे के हिसाब से लिए जा रही है रकम,
थाना कमला नगर क्षेत्र का मामला…
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद