प्रधान और सचिव की मिली भगत से हो रहा है घटिया निर्माण
नाली की गहराई कम लग रही है पीली ईट
आगरा! विकास खंड बरौली के ग्राम करभना मे चल रहे नाली के निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी सिकायत ग्रामीणों ने प्रधान से की किंतु प्रधान का जबाब ऐसे ही होगा सुन कर ग्रामीण चुप हो गये!
नही निकाला जाता टेंडर
विकास खंड बरौली अहीर के गांव करभना मे किसी भी कार्य निर्माण को लेकर टेंडर पर क्रिया नही अपनाई जाती है कारण किसी अन्य ठेकेदार को खबर न हो जाए और कमीशन का खेल बिगड़ न जाए इसलिए एक ही ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया जाता है!
नाली की गहराई कम पीली ईट का प्रयोग
करभना में हो रहे नाली के निर्माण मे एक कमी नही वल्कि कमी का भरमार है नाली की जहा गहराई कम है वही के विपरीत ईट और मशालो का प्रयोग मानक के विपरीत है !
पहले भी हो चुकी है सिकायत
गांव प्रधान और सचिव के खिलाफ इससे पहले भी किये गये निर्माण कार्य को लेकर सीडीओ से सिकायत की जा चुकी है मगर उचित कार्रवाई न होने से प्रधान और सचिव के हौसले बुलंद है!
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद