*विकसित ग्राम संकल्प यात्रा के दौरान बाल हितेषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने पर दिया जोर*
करौली:– नेहरू युवा केंद्र करौली, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित ग्राम संकल्प यात्रा के अंतर्गत पंचायत समिति मासलपुर क्षेत्र में दिनांक 22/02/2024 को ग्राम पंचायत लेहदोर कलां, खेड़िया एवं नरायना के राजीव गाँधी सेवा केंद्र एवं राजकीय विद्यालयों में विकसित ग्राम संकल्प यात्रा के तहत विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जिसमें एक्शनएड – यूनिसेफ, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया नेहरू युवा केंद्र करौली के जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया है कि विकसित ग्राम संकल्प यात्रा का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, मतदाता जागरूकता, माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल संरक्षण को प्रभावी बनाना है जागरूकता शिविरों में एक्शनएड – यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने उपस्थित लोगों को बाल हितेषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित ग्राम पंचायत बनाने पर जोर देतें हुए उपस्थित लोगों को बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण के लिए बाल हितेषी ग्राम पंचायत बनाना एवं पंचायत स्तरीय बाल सुरक्षा समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत के लोगों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए पंचायत के लोगों को स्वयं की भूमिका ओर जिम्मेदारी को समझकर बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करवाना होगा बाल संरक्षण के मुद्दों का चिंहिकरण कर उनके समाधान के लिये समुदाय को जागरूक करना होगा जिला समन्वयक ने पंचायत स्तर पर बनी कमेटियों के सदस्यों के सक्रिय होकर बच्चों के संरक्षण पर कार्य करने पर जोर देतें हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम संशोधित अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट पीसीपीएनडीटी एक्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम सहित बच्चों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक रामराज गूर्जर ने सभी को माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने व अन्य योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान स्वयं सेवक दीपेश गोड़, लेहदोर युवा मंडल अध्यक्ष राजपाल, खेडिया से बसुंधरा मीणा नरायना से सुमित्रा मीणा, कोटा छावड़ से सपना, रापुरा फतेहपुर से रीना मीणा, भावली से विनिता, रतियापुरा से विक्रम सिंह कंचनपुर अनूप कुमार, सिलोती हरिओम गूर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच वार्ड पंच युवा एवं आमजन मौजूद रहे इस अवसर पर नरायना ग्राम पंचायत में युवा मंडल को कार्यालय उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव लेने की सहमति बनी इस अवसर पर सपना ने सभी को बाल हितेषी ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया एवं राष्ट्रगान गाकर शिविरों का समापन किया गया
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़