
गुजरात सूरत एमएसएमई के नए
प्रावधान के विषय मे कपड़ा व्यापारियों ने पिछले दो तीन माह से काफी प्रश्न सामने आ रहे है जिनमे व्यापारी वर्ग असमंजस में है तथा व्यापार भी प्रभावित हो रहा इसी के मद्देनजर सेवा फाउंडेशन द्वारा मिलेनियम मार्केट 2 के प्रांगण में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के साथ एमएसएमई मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।**इस कार्यक्रम में उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने व्यापारियों की जिज्ञाषओ का समाधान किया। व्यापारियों के मुख्य प्रश्न पेमेंट के संदर्भ मे इसके अलावा जीएसटी तथा इनकमटैक्स के संदर्भ में भी व्यापारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।*स कार्यक्रम में सीए मुरली सोमानी, सीए मुकेश काबरा, सीए विनोद गोयल, सीए महेश मेहता, सीए आकाश अग्रवाल, सीए अंकुर नानावटी, सीए रितेश सिंघल ने व्यापारियों के प्रश्नों के जबाब दिए।*कार्यक्रम में सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल, अध्यक्ष राजीव ओमर, महामंत्री ललित शर्मा, कैट के महामंत्री चंपालाल बोथरा, रघुकुल मार्केट के अध्यक्ष श्रवण मेंगोतिया, मनीष जैन, संतोष अग्रवाल, पंकज गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, दीपक गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल भाउवाला तथा श्वेता जाजू ने किया।*
सूरत से नरेंद्र प्रताप सिंह रामु भाई प्रजापति व राजेंद्र तिवारी की खास स्थानीय समाचारऔर विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video