मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगे पंचसितारा होटल के दिग्गज , दूसरे रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफियों का हुआ अनावरण , कल से 17 अप्रैल तक फतेहाबाद रोड स्थित टीसा के मैदान पर होगा टूर्नामेंट
आगरा। टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा का दूसरा रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कल से से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में शहर की पंचसितारा होटल की बारह टीमें प्रतिभाग कर रही है। 1 से 17 अप्रैल तक होने वाले क्रिकेट मैच फतेहाबाद रोड स्थित टीसा के मैदान पर खेले जायेंगे। शनिवार को होटल क्लार्क्स शिराज में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने बताया कि रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से हर वर्ष टूरिज्म गिल्ड के दो मित्र रजत भाकरी और रमा शंकर गोयल को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। यह सभी होटलों को एक मंच पर एक साथ लाने और खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास है।
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में आईटीसी मुगल, सरोवर पोर्टिको, क्लार्क्स शीराज़, जे पी पैलेस होटल, ग्रैंड मक्यौर, ताज होटल्स एंड कन्वेंशन सेंटर, ताज व्यू, डबल ट्री बाय हिल्टन, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, द ओबेरॉय अमरविलास, ट्रिडेंट होटल और हॉलिडे इन की टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रातः छह से दस बजे तक टीसा के मैदान पर चौके छक्कों की बरसात होगी। 15-15 ओवर के मैच में 1 से 4 ओवर तक पावर प्ले रहेगा। पहला मेच आईटीसी मुगल बनाम ग्रैंड मक्यौर के मध्य खेला जाएगा। फ़ाइनल मैच में 17 अप्रैल को विजेता टीम को रजत मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी और उपविजेता को राम शंकर गोयल मेमोरियल रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष अमूल्य कक्कड़, देवशीष भूमिक, श्याम कुमार, विवेक महाजन, संजय कालरा, रमन सैथिया, विकास सिंह, जसबीर सिंह, विनीत गोयल आदि मौजूद रहे ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़