लव मैरिज के 8 महीने बाद ही दहेज़ लोभी पति ने युवती को मार डाला.. फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
प्रेम विवाह के चंद माह बाद ही युवती की हत्या कर दी गई । इल्ज़ाम पति और उसके परिवार पर है।
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र रामपुर अखौली गांव के रहने वाले मेवालाल की बेटी सरोजनी ने 18 जून 2023 को मेहंदी खेड़ा गांव निवासी रोहित वर्मा से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ महीने बाद ही पति पत्नी में विवाद शुरू हो गया था। मंगलवार दोपहर को कमरे में पंखे से दुपट्टे से सरोजनी का शव लटका मिला था।सरोजनी के भाई राम किशोर ने पति रोहित वर्मा, ससुर राज कुमार, सास सरोजनी, ननद सहित बहनोई पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाते हुए FIR कराई।मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।