सूरत महानगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 30 सचिन लक्ष्मी विला टाउनशिप में आज श्री राम कथा को लेकर नवरात्रि के प्रथम दिन आज भारी मात्रा में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें तमाम माताएं बहने नवयुवक साथी ढोल नगाड़े डीजे के साथ में आज नवरात्रि के प्रथम दिन कलश यात्रा में तमाम माताएं बहने आई जिसमें संजय दुबे जी साथ-साथ कनिष्क भाई दुबे पूर्व शासक पांच नेता राजकुमार सिंह शिशुपाल शर्मा अशोक भाई सर्वेश भाई साहू अमर भाई साहू अन्य तमाम नवयुवक साथी और लक्ष्मी विला परिवार सहित आज राम कथा को लेकर नवरात्रि के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई जिसमें शासन प्रशासन का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा और यह कथा 7 दिन लगातार चलेगी जिसमें तमाम भक्तगण कथा का रसपान लेते हुए शासन प्रशासन के तमाम अधिकारी गण की निगरानी में यह कलश यात्रा निकाली गई
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद