गुजरात राज्य सूरत महानगरपालिका जैसे उधना पांडेसरा सचिन सचिन जीआईडीसी में चल रही जोर-जोर रोड सो तैयारी जगह-जगह झंडा बैनर लगाए जा रहे जो कि आगामी 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी जो की शिवनगर सचिन और पांडेसरा उधना लिंबायत या पूरा देश डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती 14 अप्रैल को बड़ी ही धूमधाम से ढोल नगाड़े डीजे के साथ में और तमाम शासन प्रशासन का सहारा लेते हुए रोड तो निकल जाएगा जिसमें की जगह-जगह के समाज सेवक नगर सेवक और बड़े-बड़े नेता शामिल रहेंगे जो कि आज उसी कड़ी को देखते हुए मिल रहा है सूरत महानगरपालिका वार्ड नंबर 30 सचिन से समाज सेवक श्री कानिठ भाई दुबे की तरफ से सिंकु भाई शर्मा की तरफ से 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी देशवासियों को आज बधाइयां दी गई
रामुभाई प्रजापति
9725486858
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद