तीन दिवसीय प्राचीन मेले के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ।

तीन दिवसीय प्राचीन मेले के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ।

उत्तर प्रदेश की जनपद आगरा की तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चावली में प्राचीन काल से चले आ रहे मेले का उद्घाटन करने पहुंचे प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ।

चावली ग्राम पंचायत के सर्व समाज में अपने लोकप्रिय नेता प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का ह्रदय से स्वागत किया है।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को विधानसभा 86 में कोई नेता नहीं बल्कि का परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य का दर्जा दिया जाता है ।

ग्रामीणों को कहना है कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल किसी जाति धर्म या मजाक के नेता नहीं बल्कि शिक्षित स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले समाज कल्याणकारी परिवार के सदस्य जिन्हें लोग लोकप्रिय नेता भी कहते हैं ।

चाबली में प्राचीन काल से तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता चला रहा है ।

जब ग्रामीणों ने प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगमन की सूचना सनी तो उनके चेहरे की चमक छावनी हो गई माहौल जगमगा गया । चावली ग्राम पंचायत में स्वर्ण समाज का महासंगम ।

और यह संगम अपने लोकप्रिय पारिवारिक सदस्य केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के उत्साह में झूम उठा और कहा कि अब लेने का आनंद अद्भुत अकल्पनीय और अविश्वसनीय होगा ।

ग्रामीणों का मानना है कि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जब भी किसी भी कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो वहां की फिजा अद्भुत हो जाती है वहां का माहौल खुशनुमा हो जाता है ।

और सिर्फ उनके आगमन से ही सारी व्यवस्थाएं भी चुस्त दुरुस्त हो जाती हैं ।

और यही उनकी अच्छा ही अच्छी थी लोगों के बीच एक अपनी इच्छा बनाए हुए हैं ।

चाबली के इस नवदुर्गा मिले के उद्घाटन में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने सभी को एक साथ मेले में आनंदित माहौल उत्पन्न करने एवं आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए । जनसभा को संबोधित किया और मेले की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने साथी मेले की कमेटी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं सर्व समाज के युवा पीढ़ी को अपना स्नेह दिया।

मंच से प्रोफेसर एसपी सिंह बोलते रहे और समस्त मेले के प्रांगण में उपस्थित ग्रामीण एवं दुकानदार भावुकता एवं मधुमुग्द होकर सुनते रहे ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply