मेले के उद्घाटन में पहुंचे स्टार प्रचार महेश चौधरी का युवाओं के साथ-साथ पिता तुल्य बुजुर्गों ने भी आचार विचार पर की वाह वाह वाह…
आगरा:– एत्मादपुर के अंतर्गत चली ग्राम पंचायत में क्षेत्र के नवरात्रि में लगने वाला तीन दिवसीय मेले का आयोजन एवं उद्घाटन परंपरागत सदियों से होता रहा है । लेकिन वर्ष 2024 का चैत्र नवरात्रि नवदुर्गा मेला चावली अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय रहा ।
क्योंकि किसी भी स्टार प्रचारक के द्वारा उनकी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित युवाओं के बीच भारतीय संस्कृति को जगाने एवं सोए हुए जनमानस को झक झोरने का काम करती है ।
डॉ महेश चौधरी लगातार अपने किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों पर नहीं बल्कि युवाओं को शिक्षित, सामाजिक मानसिक स्वास्थ्य रूप से मजबूत करने के लिए अग्रसर रहते हैं ।
और जब बात किसी भी मां-बाप के बच्चे के भविष्य की हो, जब कोई भी राजनेता या समाज सेवी बच्चों के भविष्य के बारे में सोचता हो, स्वाभाविक सी बात है फिर वह व्यक्ति किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं वह एक स्टार प्रचारक के रूप में लोगों के बीच उपस्थित होता है ।
और इसी तरह धीरे-धीरे लोकप्रियता बढ़ती है जनमानस उन्हें सुनने के लिए अपना कीमती समय देता है । जब बात बच्चों के भविष्य की और समाज की परंपरागत रीतिरिवाज के साथ चलने एवं परिवर्तन की होती है ।
फिर तो लाजमी है शब्दों का खंडन कर जहन में उतरना ।
और इन सभी से परिपूर्ण डॉक्टर महेश चौधरी लगातार क्षेत्र में युवाओं एव सर्व समाज में सकारात्मक विस्तार के लिए लगातार संबोधन करते हैं ।
चावली के तीन दिवसीय मेले के उद्घाटन में पहुंचे डॉ महेश चौधरी ने युवाओं एवं अभिभावकों को भी अपने संबोधन से प्रभावित किया । कार्यक्रम के उपरांत भी डॉ महेश चौधरी का हर एक शब्द चर्चा का विषय बन गया ।
मेला कमेटी ने भी डॉक्टर महेश चौधरी के हर एक शब्द का खंडन करते हुए वाह वाह की ।
मेला कमेटी के अध्यक्ष छोटे ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर महेश चौधरी सामाजिक कार्यक्रम में सदैव अग्रसर रहते हैं और चावली ग्राम पंचायत के युवा की पहली पसंद थी ।
युवाओं की एवं कमेटी के सभी सदस्य एवं पद्शीन सम्मानित पदाधिकारी में डॉक्टर महेश चौधरी का हृदय से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मुख्यताः जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राज बहादुर सिंह, मेला अध्यक्ष शीशपाल सिंह, छोटे ठाकुर, उपाध्यक्ष संजू शर्मा, रानू ठाकुर, कोषाध्यक्ष ललित शर्मा, सुरेश शर्मा ।
विजेंद्र सिंह पप्पू बीटीसी, डॉ जितेंद्र सिंह, भूरी सिंह कुशवाहा, राहुल चौहान, विशाल चौहान, सोनू परमार, काका , महात्मा ठाकुर, एवं सैकड़ो ग्राम पंचायत, मेला में आए हुए युवा एवं बुजुर्गों का जनसैलाब मौजूद रहा ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़