
बहराइच जिला के थाना मटेरा के अंतर्गत दिनांक 08 अप्रैल को घटित हुई घटना का मामला प्रकाश मे आया पीडि़त परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय । ग्राम पंचायत अमवामोलवी के मजरा नेवातिनपुरवा में 06 वर्षीय कथित नाम बसर पुत्र गुड्डू के लडके के साथ उसी के पट्टीदार के परिवार का एक लडका कथित नाम अरमान पुत्र लकी ( नाबालिग) ने सुनसान जगह ले जाकर 06 वर्षीय अबोध बालक के साथ नाबालिग से बडा़ उम्र के नाबालिग ने जबरदस्ती कुकर्म किया जिससे अबोध बालक लहुलुहान और बेहोश हो गया , पीड़ित बालक के माता – पिता ने थाना मटेरा मे 09 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई है पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।





Updated Video