अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने गुजरात प्रदेश में 25 नवसारी लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटील के सामने कामदार नेता एडवोकेट पूर्व कांग्रेस प्रमुख सूरत शहर श्री नैसध देसाई को अपना उम्मीदवार बनाया है श्री देसाई को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत श्री दयाराम तिवारी श्री शशि भाई दुबे श्री रोशन मिश्रा प्रिंस पांडे श्री गुलाब यादव श्री आशीष राय श्री संतोष पाटील श्री कांति भाई पटेल श्री लक्ष्मीकांत पटेल श्री अवधेश सिंह राजपूत श्री श्री भगवान भाई डॉक्टर श्री देसाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उनके साथ तन मन धन से लगे रहेंगे ऐसी कामना करता और श्री देसाई साहब को भारी से भारी बहुमत से विजई बनाने का प्रत्न होगा
टी एन न्यूज़ 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद