*जय भीम* *जय भीम*
̺आज दिनांक: १४ ऐप्रिल
भारत देश के संविधान के रचयता, महामानव, विश्र्वविभूती, भारत रत्न डो.बाबासाहेब आंबेडकरजी की जन्म जयंती के अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा (वाल्मीकि समाज वाडी पटेलवाडी लालदरवाजा सुरत) सुबह: ११:०० बजे प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजली अर्पण का कार्यकम रखा गया था। वंदेमातरम गीत से शुरूआत की उसके बाद प्रार्थना की गई बाद मे पुष्पांजलि अर्पण की गई। सूरत शहर कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष श्री भुपेन्द्रभाई पटेल की अध्यक्ष स्थान पर आयोजित कार्यकम में सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक श्री चंद्रकिशोर राठी उपस्थित रहे थे श। दोनो नेतागण ने डो.बाबासाहेब के जीवन ओर देश हित मे किए गाए कामो की अपने व्यकतय मे सविस्तार माहिती प्रदान की। इस अवसर पर सेवादल के मुख्य सविच श्री विजय पारनेरीया, चंन्देश सोपारीवाला, आगेवान श्री नटुभाई वणकर, श्री भरतभाई सोलंकी, श्रीमति प्रतिक्षा पारकर, सचिव श्री हरिशभाई पुजारी, दिग्मबर धरटे, नामदेव घरटे, पूर्व झोन इन्चार्ज श्री मुकेशभाई राणा, ओलपाड झोन इन्चार्ज श्री हिमंतभाई पांडव,उधना झोन इन्चार्ज श्री बलबीरसींग राजपुत, वार्ड नं:०७ अध्यक्ष श्री जयेशभाई मकवाना, वार्ड नं:०८ अध्यक्ष बापुभाई खलाणे, वार्ड नं: १३ अध्यक्ष बीपीनभाई राणा, वोर्ड नं: २२ अध्यक्ष महेन्द्र पवार, वोर्ड नं: २३ अध्यक्ष शैलेष राजपुत, वोर्ड नं: २५ अध्यक्ष दिपक पाटील, शुशांत पारकर, आमोल पाटील, सागर देशमुख, दिनेश परमार, विजय क्षीरसागर, पवन गेंडे ने हाजिर रहकर डो.बाबासाहब को पुष्पांजलि अर्पित कर गार्ड ओफ ओनर देकर विन्रम अभिवादन कीया! सेवादल के पद अधिकारीओ ने *जय भीम* के नारे देकर पुरा वातावरण भीममय कर दिया। कार्यकम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कार्यकम का संचालन किया सूरत से संवाददाता राजेन्द्र तिवारी के साथ नरेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद