
*भदोही में समाजसेवियों ने पेश की मानवता की मिशाल, गरीब के लिए बने ‘देवदूत’।*
*औराई क्षेत्र के डभका गांव में गरीब की बेटी के लिए दान किये पूरा शादी का सामान।*
*भारतीय सवर्ण संघ परिवार के पदाधिकारियों की सराहनीय कार्य।*
भदोही। औराई क्षेत्र के डभका गांव में भारतीय सवर्ण संघ के तरफ से एक ऐसा कार्य किया गया है जिसकी न केवल गांव बल्कि पूरे जनपद में चर्चा है, और लोग संगठन के पदाधिकारियों के इस मानवता भरे कार्य की खुले मन से प्रशंसा कर रहे है।
मालूम हो कि डभका निवासी एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सही न होने से दिव्यांग बेटी की शादी में दिक्कत हो रही थी इसकी जानकारी जब भारतीय सवर्ण संघ के पदाधिकारियों को हुई तो सभी पदाधिकारियों ने गरीब के बेटी की शादी के लिए सारा सामान दान करने का मन बनाया और मंगलवार को भारतीय सवर्ण संघ के पदाधिकारियों ने डभका में पहुंचकर बेटी की शादी के लिए सारा सामान पहुंचा कर एक मिशाल पेश की, समाजसेवियों के इस कार्य की खूब चर्चा और प्रशंसा हो रही है। साधू तिवारी, कृपा शंकर पाण्डेय, सत्य नारायण पाण्डेय, अटल उपाध्याय, अजय मिश्र, पवन मिश्र, टिंकू तिवारी, अनुज दूबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।





Updated Video