आज भगवान महावीर जयंती के महोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही है, बहराइच नगर में जगह-जगह स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं ने आरती उतारी जैन समाज के हजारों से अधिक पुरुष – महिला – बच्चों सहित जैन समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकालने के साथ अभी भी नगर में शोभायात्रा का भ्रमण चल रहा है नगर में स्थित जैन मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं , यह शोभायात्रा जैन मंदिर से होते हुए अस्पताल चौराहा, अग्रसेन चौक , छावनी बाजार होते हुए घंटाघर मार्ग से जैन मंदिर पर से निकली शोभा यात्रा शाम को जैन मंदिर पहुंचेगी नगर में शोभा यात्रा जारी है, पैदल शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल शांति व्यवस्था में लगे हुए तैनात हैं । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।