चोर रात्रि में खेलते रहे खेल, लगभग 30 से 40 विद्युत पोल से विद्युत तार चो
री, खुली गढ़ कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त की पोल
नहीं है चोरों को गढ़ कोतवाली पुलिस का कोई खौफ शायद
हापुड़: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गांव पोपाई मानकचौक क्षेत्र से रात्रि में लगभग 30 से 40 विद्युत पोल से उतरी बिजली की लाइन, किया चोरों ने खाबो से तार चोरी, नहीं थम पा रहा क्षेत्र में चोरों का आतंक कोतवाली पुलिस द्वारा, बताया गया है कि लगभग 1 साल में तीसरी बार हुआ है बड़े स्तर पर ऐसा कार्य, कर बड़े ही आराम से दे रहे हैं चोरी को अंजाम, खुली रात्रि अगस्त की पोल गढ़ पुलिस की, जहां पर हापुड़ कप्तान अभिषेक वर्मा पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहते हैं, वहीं कोतवाली पुलिस उनकी मेहनत पर पानी फेरने में नहीं है पीछे जो हालात बता रहे हैं, वह आराम से रहे उधर कर चोरी करते रहे, जहां पर इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही है और लगातार फसलों को पानी की आवश्यकता है इधर चोरों ने लगभग 30 से 40 खंभों से लाइन को चोरी कर लिया आखिर क्या होगा उन किसानों की मेहनत का।





Updated Video