खनन अधिकारी ने की रात्रि में बड़ी कार्यवाही पांच गाड़ियां सीज , मचा रात्रि में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप
जनपद में अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा खनन अधिकारी श्रीमती नीलू शर्मा
हापुड़: हापुड़ में खनन माफिया लगातार दे रहे हैं खनन अधिकारी श्रीमती नीलू शर्मा को चुनौती रात्रि का उठा रहे थे भरपूर लाभ, तो वहीं हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर निकली रात्रि में हापुड़ खनन अधिकारी श्रीमती नीलू शर्मा बाहरी पुलिस बल के साथ जनपद की सड़कों पर, जहां पर रात्रि में पांच डंपर किए गए सीज जो अवैध तरीके से जनपद की सड़कों पर रात्रि में अवैध खनन कर रहे थे, खनन अधिकारी को देख छूटे खनन माफिया के पसीने, तावड़ तोड़ कार्रवाही में पांच गाड़ियां सीज खनन करते हुए, आखिर बड़ा सवाल यह है किसके इशारे पर रात्रि में करते हैं खनन माफिया खनन , जनपद में लगातार अलर्ट है हापुड़ खनन अधिकारी मगर उसके उपरांत भी दे रहे हैं खनन माफिया रात्रि में चुनौती,जब इस पूरे मामले पर हमारी हापुड़ खनन अधिकारी श्रीमती नीलू शर्मा से बात हुई उन्होंने बताया कि जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जनपद में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद