आगरा के थाना जगदीशपुरा में अपराधियों का इकबाल बुलंद,
रात में महिला पर जानलेवा हमला कर अगवा कर ले गए दबंग, CCTV CAMERA में रिकॉर्ड हुई घटना।
दूसरे दिन अज्ञात लोगों एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में उपचार हेतु कराया भर्ती
https://x.com/JournalistPrem3/status/1799405152631476421?t=A9wPQwDvU47ar1LPOVOlKQ&s=19
कालिया का महिला पर हमला 24 घंटे महिला को रखा गायब सड़क किनारे पड़ी घायल महिला को अज्ञात लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती महिला के गंभीर चोट पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे आगरा थाना जगदीशपुरा कई बार सुर्खियों में आ चुका है कालिया का क्षेत्र में आतंक फैला हुआ है हर किसी के साथ मारपीट कर चौथ वसूली करना अवैध धंधे करना कालिया का काम है अगर आसपास के लोग विरोध करते हैं तो कालिया अपने साथियों के साथ हमला कर देता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है अवैध धंधों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया कालिया ने अपने परिवार के साथ मिलकर महिला को जमकर पीटा उसके बाद टेंपो में डालकर महिला का अपहरण कर 24 घंटे गायब रखा 24 घंटे के बाद सड़क किनारे महिला को फेंक कर आरोपी फरार हो गए अज्ञात लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित परिवार के लोग थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया घायल महिला का अस्पताल में चल रहा है उपचार अचेत अवस्था में पड़ी है महिला पीड़ित परिवार दहशत के चलते पलायन करने की दशा में हैं पीड़ित परिवार का कहना है कि कालिया का क्षेत्र में काफी समय से आतंक है कुछ पुलिस के लोग कालिया के साथ मिलकर रहते हैं कई बार मुकदमों में जेल जा चुका है कालिया लेकिन फिर भी पुलिस का लिया और उसके परिवार को बढ़ाने की फिराक में लगी हुई है पीड़ित परिवार सोमवार को पुलिस कमिश्नर से करेगा शिकायत ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़