मेहनत मजदूरी करने वालों के बिटोड़ो व भूसे के बूगों में लगी अज्ञात कारणों से आग, भारी नुकसान
हापुड़: थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले गांव फत्तापुर मैं लगी अज्ञात कारणों के चलते मेहनत मजदूरी करने वालों के बिटोड़ो व भूसे के बूगों लगी भयंकर आग, बिटोड़ो व भूसे के बूगों में लगी आग देख दौड़े ग्रामीण, किसी के हाथ में बाल्टी तो किसी के हाथ में डब्बा मगर नहीं कर पाए भयंकर आग पर ग्रामीण भी काबू, जिस की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने सिंभावली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड, जहां पर फायर ब्रिगेड को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर भयंकर आग पर काबू पाया गया, बताया गया है कि आग के कारणों का कुछ पता नहीं चला मगर नुकसान काफी बताया गया है , बताया गया है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू करने
के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब तक कई व्यक्तियों के बिटोड़े व भूसे के भूखें जलकर राख हो गए थे

Updated Video