हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने गंगा दशहरे को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी करी शुरू, करने लगे कप्तान जाम मुक्त रखने के लिए गंगा दशहरा का चक्रव्यूह तैयार, रूट डायवर्जेंट को लेकर परखे हालात

गंगा दशहरे पर नहीं की जाएगी ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त पुलिस कर्मियों की, हापुड़ कप्तान अभिषेक वर्मा
हापुड़: आगामी गंगा दशहरे मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा लगे चक्रव्यूह तैयार करने, कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत किया क्षेत्र का भ्रमण, जहां पर हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम भारी पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, बता दे की हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने लिया सर्विस रोड का जायजा परखी यातायात रूट की व्यवस्था, तो वहीं वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे को लेकर दिए सख़्त निर्देश, ताकि आगामी गंगा दशहरा मेला सकुशल संपन्न किया जाए बिना किसी जाम के झमेले से, ना हो किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या गंगा दशहरे पर, हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने परखी , बाहरी पुलिस बल के साथ व्यवस्था, बता दे कि कई दफे तीज त्योहार पर बृजघाट क्षेत्र में सर्विस रोड पर आम जनमानस हो या श्रद्धालु सभी को भारी जाम का सामना करना पड़ता है, जिसको लेकर हापुड़ एसपी ने पहले ही काशी कमर नहीं लगने दिया जाएगा जाम दिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश किया जाएगा रूट डायवर्जेंट ताकि किसी को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े

Updated Video