गंगा दशहरे मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए मेरठ आईजी ने किया तीर्थ नगरी बृजघाट का निरीक्षण,परखे कानून व्यव स्था किया क्षेत्र का निरीक्षण
गंगा दशहरे मेले पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मेरठ आईजी
हापुड़: देर शाम मेरठ आईजी नचिकेता झा मेरठ ने किया आगामी गंगा दशहरे मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए सड़क से लेकर तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा घाट का निरीक्षण, जहां पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा, हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम भारी पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, जहां पर मेरठ आईजी नचिकेता झा ने परखी कानून व्यवस्था किया तीर्थ नगरी बृजघाट का पैदल गस्त कर निरीक्षण, लिया गंगा दशहरे की तैयारी का जायजा, तो वही गंगा दशहरे को लेकर यातायात रूट व्यवस्था के मामले को लेकर काफी सख्त नजर आए मेरठ आईजी नचिकेता झा , वही गंगा में बैरकटिग को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, वहीं वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसी कैमरे आदि के विषय में भी दिए सख्त निर्देश, रहना चाहिए गंगा दशहरा मेला जाम मुक्त, ना हो किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या, आगामी गंगा दशहरे पर, वही चेंजिंग रूम इत्यादि बातों को लेकर काफी सख्त नजर आए मेरठ आईजी नचिकेता झा दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद