
वंदु मंत्रा फाउंडेशन के सदस्यों ने मनाया बच्चो के साथ गंगा दशहरा ।
आगरा। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वंदु मंत्रा फाउंडेशन के सदस्य पहुंचे बच्चो के पास जहाँ बच्चो के साथ मिलकर सदस्यों ने इस त्यौहार को मनाया। संस्था के सदस्यों ने बच्चो के साथ कई सरे खेल खेले, मिठाई खिलाई व् खाद्य पदार्थ वितरित किये। बच्चे बहुत अधिक खुश तब हुए तब संस्था द्वारा बच्चो को पतंगे बांटी गई। पतंगे पगार बच्चो के चहरे खिल हुठे व् बच्चो ने कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाया। इस दौरान नूर-ए-ताज 7 की टाइटल विनर मिस रैंप वाक मान्या गोला बच्चो से मिलने आई व् उनके साथ बातचीत की और उनको खेल खिलाये। इस दौरान मान्या गोला ने अपने मॉडलिंग के सफर के बारे में भी जानकारी दी। वंदू मंत्रा फाउंडेशन के फाउंडर वंदना माहौर ने बताया की वे समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं जिनसे हम अपने त्योहारों व समाज से जुड़ सके। कार्यक्रम के अंत में बच्चो को शरबत पीला कर विदा किया। कार्यक्रम में वंदू मंत्रा फाउंडेशन के फाउंडर वंदना माहौर उपस्थित रहीं साथ ही संस्था के सदस्य भानु प्रताप सिंह, रोहित कुमार, मधु माहौर, राजकुमार माहौर, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।





Updated Video