तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन गांव हशूपुर बाबा जी के आश्रम पर, लगातार तैयारियां जोरों पर

 

 

श्री श्री महामंडलेश्वर खिचड़ी वाले चक्रवर्ती सम्राट पूज्य बाबा जी के आशीर्वाद से

 

हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के गांव हशूपुर बाबा जी के आश्रम पर होने जा रहा है तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन , बता दे की 1999 में आश्रम के महंत बाबा अमोलक महाराज ने गांव हशूपुर मैं इस आश्रम का निर्माण किया था, जहां पर 1999 से पहले इस आश्रम पर काफी साधु महाराज आए मगर किसी ने भी आश्रम को आगे बढ़ाने की नहीं सोची, तो वही 1999 में थाना देहात क्षेत्र के गांव लालपुर से खिचड़ी वाले महाराज जी के सेवक बाबा अमोलक दास ने गांव हशूपुर में कदम रखा और इस आश्रम की भूमि पर नजर की, तो वहीं महंत अमोलक दास ने इस आश्रम को ग्रामीण व क्षेत्र के सहयोग से लगातार आगे बढ़ते हुए आज उसे कगार पर खड़ा कर दिया है जहां पर 1999 से लगातार तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया जाता है, जहां पर लगभग दस से बारह हजार भगत बाबा खिचड़ी वाले महाराज जी के आते हैं, इस भंडारे का आयोजन अगले महीने से शुक्रवार पॉच जुलाई 2024 से प्रारंभ हो जाएगा जो गुरु ग्रंथ साहिब के पाठों के द्वारा आरंभ होगा, जहां पर लगातार खड़ा प्रसाद वितरण किया जाता है,उससे पहले चार जुलाई की शाम को ध्वजा महाराज को नए वस्त्र पहाएं जाएंगे एवं उसके अंदर समस्त ग्रामीण शामिल होते हैं , तो वही पॉच जुलाई की सुबह से गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ आयोजन किए जाएंगे जहां पर आपके भारी श्रद्धालु आने शुरू हो जाते हैं, तो वहीं पर गांव की माताएं और बहाने बाहर से आने वाले भारी श्रद्धालुओं के लिए फुल्का सेवा करती हैं, तो वहीं छ जुलाई के दोपहर से आपके जनपद हापुड़,गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली ,गाजियाबाद, पंजाब, सहारनपुर ,बिजनौर इत्यादि जनपदों से बाबा के भगत आने शुरू हो जाते हैं, जहां पर गढ़ कोतवाली पुलिस की भी इस तीन दिवसीय भंडारे पर पहली नजर बनी रहती है ताकि तीन दिवसीय भंडारे को सकुशल संपन्न कराया जाए, बता दे कि इस कार्यक्रम बता दे कि इस तीन दिवसीय भंडारे को लेकर आश्रम के महंत बाबा अमोलक दास एवं उनके सेवक बसंत दास लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं एवं ग्रामीण पूरा सहयोग कर रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं मौजूदा समय के अंदर गर्मी का मौसम है और जिसके कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वहीं रविवार सात जुलाई 2024 को सुबह लगभग 10:00 बजे गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का भोग भंडार होता है जहां पर भारी श्रद्धालुओं का आगमन होता है, एवं खिचड़ी वाले महाराज जी के नाम का गुणगान भी किया जाता है, तो वही गांव हशूपुर क्या आश्रम को तीन दिवसीय भंडारे को लेकर सजाया जाता है एक दुल्हन की तरह, जब इस कार्यक्रम के विषय में हमारी बात आश्रम के संचालक बाबा अमोलक दास से हुई उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय भंडारे को लेकर तैयारियां लगातार की जा रही हैं एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो उसके लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुतला दहन *मनोज त्रिपाठी.

    बहराइच मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कालेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 संजय खत्री का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय…

    Leave a Reply