फहतेपुर सीकरी।विधायक निधि से 43 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का किया लोकार्पण।जनता ने कहा चौधरी बाबूलाल है तो विकास होना तय ..

विधायक निधि से 43 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का लोकार्पण। जनता ने कहा चौधरी बाबूलाल है तो विकास होना तय।

फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल लगातार अपने विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते नजर आते हैं। विधायक चौधरी बाबूलाल अपने विकास के लिए अपने सुपुत्र विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी के साथ लगातार दरें देते दिख रहे हैं। ऐसे में आज विधायक निधि से 43 लाख रुपए की लागत से विकासखंड अछनेरा के ग्राम खड़वाई से अटूस के रास्ते पर इंद्रजीत राजावत के घर से प्रेम सिंह के मकान तक नाला निर्माण होगा। वहीं दूसरी तरफ ग्राम कुकथला में दिलीप के घर से है हाट वाले कुआं तक सी.सी. निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। नाला निर्माण होने से दो गांव ग्राम खड़वाई और अटूस के हजारों लोगों को जल भराव की समस्या से छुटकारा मिला। वहीं दूसरी तरफ सी.सी. निर्माण की खबर सुनकर कुकथलावासियों के खिलखिलाते चेहरे पर सालों की समस्या का विधायक चौधरी बाबूलाल ने समाधान कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि अगर चौधरी बाबूलाल है तो विकास होना तय है। 

रिपोर्ट संवाददाता कयूम कुरैशी।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका

    दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका… बोली दूल्हा मेरा पति है और ये बच्चा उसका….दुल्हन करती रह गई इंतजार, नहीं…

    Leave a Reply