हाथरस सत्संग के दौरान हुई 121 लोगों की मौत सत्संग भगदड़ में जो कि आज सूरत महानगरपालिका अंतर्गत सचिन जीआईडीसी विभाग गेट नंबर 3 बर्फ फैक्ट्री से शिवनगर तक गेट के पास निकल गई नवयुवक साथी द्वारा कैंडल मार्च यात्रा जो कि उसमें पहुंचे तमाम समाज सेवक और नवयुवक साथी जैसे की दिनेश मौर्य दयाराम मौर्य अवधेश मौर्य संतोष भाई गौतम हजारों की तादाद में नवयुवक साथी वहां पर उपस्थित रहे जो की गभेणी रोड बर्फ फैक्ट्री से लेकर शिवनगर गेट नंबर 3 तक निकाली गई कैंडल मार्च यात्रा जैसे कि सचिन विस्तार एक मकान गिर जाने से होने के कारण उसमें गई 7 लोगों की जान उसी उद्देश्य को लेकर और सापुतारा में गई बस एक्सीडेंट में गई दो बच्चों की जान उसे आज नवयुग साथियों ने निकाला कैंडल मार्च यात्रा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद