आखिर ऐसा क्या हुआ हापुड़ में जो यातायात पुलिस को करना पड़ा कार और बाइक का चालान, कानून का सबक सिखाने के लिए
गड्डी जांदी है छलांगा मार दी,
हापुड़: हापुड़ में आजकल युवाओं को चढ़ रहा है खुमार रील का , जिसके लिए वह हर उसे खेल को खेल रहे हैं अपनी की जिंदगी की कोई परवाह नहीं कर रहे, सिर्फ सोशल मीडिया पर हाईलाइट रहने के लिए नए-नए खेल रहे हैं रील के लिए चाहे उनका इसके लिए गाड़ी की बैक साइड ही क्यों ना बैठना पड़े, होते हैं कुछ मां-बाप के सपने भी मगर इन्हें उनसे कुछ नहीं लेना इन्हें सिर्फ अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करना है जो आप तस्वीरों में देख रहे हो, जनाब एक तो कार के पीछे बैठकर रील बना रहे हैं तो एक जनाब बाइक के पीछे बैठ कर अपने आपको ही पूरा बैक साइड कर लिया ताकि रील और अच्छी बने, अगर बात की जाए हापुड़ पुलिस प्रशासन की तो वह भी पीछे नहीं है ऐसे खतरे के खिलाड़ियों को तत्काल सबक सिखाने के, हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल लिया इन दोनों की वीडियो का संज्ञान जहां पर₹9000 कर एवं 17000 रूपए बाइक कुल 26-000 सौं रुपए का चालान किया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद