Agra । श्री श्याम आस्था परिवार आगरा द्वारा खाटू वाले श्याम प्रभु का 12वां श्रीश्याम तीज महोत्सव 4 नवंबर दिन सोमवार2024 को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
जिसमें कई बड़े गायक श्याम बाबा के भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे।
परिवार ने इसको लेकर अतिथि भवन वाटर वर्क्स पर बैठक कर आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुइ इसके साथ महोत्सव का निमंत्रण पत्र पर भी चर्चा हुई समिति के अध्यक्ष राहुल बंसल ने बताया कि 2 नवंबर दिन शनिवार को मेहंदी का कार्यक्रम किया जाएगा
समिति के कोषाध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि 3 नवंबर दिन रविवार को बाबा का डोला श्री मनकामेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर जीवनी मंडी खाटू मंदिर पर समापन होगा
समिति के उपाध्यक्ष अजय बंसल ने बताया 4 नवंबर दिन सोमवार को श्री श्याम प्रभु का गुणगान को सायं चार बजे शुरू होगा।
संस्था के संस्थापक वीरेन्द मेडतवाल ने बताया श्याम जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार शीतल पांडे दिल्ली , अंजलि द्विवेदी बरेली , शिवम वर्मा कानपुर की शान, श्याम जगत में सुरीले भजन गायक मनोज शर्माप्रभु का गुणगान करेंगे, इशिता शर्मा पलवल,
संस्था के महासचिव आयुष जैन ने बताया श्री श्याम बाबा के संकीर्तन में श्याम बाबा का विशेष आशीर्वाद बाबा की मोर छड़ी द्वारा सभी भक्तों को दिया जाएगा
संस्था के संगठन मंत्री यश जायसवाल ने बताया श्री श्याम प्रभु का कोलकात्ता के फूलों से भव्य सुंदर शृंगार किया जाएगा। इसके साथ केसर के इत्र का छिड़काव सभी भक्तों पर किया जाएगा
संस्था के संस्थापक रतन सदानी, अमित सिंघल ने बताया श्री श्याम प्रभु की अखंड रसोई में सभी श्याम प्रेमियों के लिए अमृततुल्य भंडारा प्रसाद रहेगा इस मौके पर जितेश सिंघल ,डॉक्टर उदयवीर सिंह ,मनीष बंसल,विनोद बंसल,गोपाल भाई, तुषार भाई,राजीव तिवारी, मीटिंग मै सम्मलित रहे
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद