आखिर ऐसा क्या हुआ जो उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान ने की मानवता की मिसाल कायम,हुआ चर्चाओं का बाजार गर्म
वर्दी पहनते वक्त खाई कसम, निभाएंगे हम वादा
हापुड़: अक्सर हम कई दफा देखते हैं सोशल मीडिया पर कि अगर कोई पुलिस वाला हल्की सी गलती कर दे तो उसको लगातार सभी हाइलाइट रखते हैं एवं मालूम नहीं क्या-क्या सुनने को प्राप्त होता है, मगर ऐसा भी होता है कि इसी वर्दी में कुछ ऐसे खाकी धारी भी हैं जो मानवता की मिसाल खड़ी करने में पीछे नहीं रहते, ऐसा ही प्रकरण हापुड़ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की पुलिस में छिपे हैं ऐसे खाकी धारी जो समय आने पर निभाते हैं अपनी वर्दी का पूरा फर्ज, जो वर्दी को धारण करते हुए खेती कम निभाते हैं पूरा उसका वचन, मामला है वीडियो के अंदर जो देखा गया है खाकी धारक एक मकान में पहुंचता है जहां पर एक शायद बहुत ही सीधा व्यक्ति नजर आ रहा है जहां पर पुलिस वाला उसके पास पहुंचता है और बातचीत करता है, उसके उपरांत उसे अपने हाथों से नहलाता है और अपने हाथों से कपड़े चप्पल भी पहना है, जहां पर उसकी कटिंग भी करवाता है उसके उपरांत अपनी बाइक पर बैठकर एक रेस्टोरेंट में ले जाकर अपने हाथों से खाना खिलाया, हालांकि युवक मानसिक रूप से सही नजर नहीं आ रहा वीडियो के अंदर भी, अब आप स्वयं देख सकते हैं कि जिस पुलिस को हम मौका लगते ही सोशल मीडिया पर हाईलाइट कर देते हैं और वही वर्दीधारी एक जनपद का नाम रोशन करता हुआ है अपनी पुलिस का नाम रोशन करता हुआ है, लगातार सोशल मीडिया पर है चर्चाओं का बाजार गर्म इस वीडियो को लेकर।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद