गुरु की मूरत दिल में बसाई, जीवन की राहों में रोशनी छाई,राजीव कुमार गोहित
हापुड़: बड़े ही धूमधाम से मनाया गया थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले आर एस के इंटर कॉलेज में शिक्षा दिवस, जहां पर आर एस के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जहां पर सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर शिक्षा दिवस पर उन्हें नमन किया, तो वहीं पर आर एस के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित ने विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को शिक्षा दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों पर रोशनी डालते हुए उनके विषय में जानकारी दी, जहां पर बताया गया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी सरलता को हम सभी को अपने जीवन में उतरने का प्रयास करना चाहिए , विद्यालय के बच्चों ने भी उनके जीवन पर शिक्षा संदेश एवं कविताओं के द्वारा उनके बारे में बताया, इस दौरान विद्यालय स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद