सूरत शहर हीरा उद्योग काफी दिनों से चल रहे मंदी के कारण रतन कलाकार भाइयों और बहनों को भाइयों भाइयों और बहनों को पढ़ रही तरह-तरह की मुसीबतो से निजात दिलाने के लिए आज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी तथा रतन कलाकार पितृक्षक समिति हित रक्षक समिति के द्वारा जिला कलेक्टर को आवेदन पत्र देते हुए मांग की गई की सरकार को रतन कलाकार कल्याण बोर्ड की सरकार स्थापना करें जिन लोगों पर बैंक का लोन है उसे लोन में राहत दिलाई जाए बच्चों की स्कूली पीस में शिष्यवृत्ति का आयोजन किया जाए देखने की बात यह है लगभग 5 साल से हीरा उद्योग मंदि की मार झेल रहा है फिर भी सरकार इन उद्योग कारो आखिर ध्यान क्यों नहीं दे रही है सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत आवेदन पत्र पर जोरदार मांग करते हुए जिला कलेक्टर से आवेदन किया कि जल्द से जल्द रक्त उद्योग से जुड़े छोटे-मोटे उद्योगपतियों की जो भी समस्याएं हैं उनको आप ध्यान में लेकर तत्काल समस्या का निवारण करें कांग्रेस पार्टी में सभी रन कलाकारों को आश्वासन दिया कि हम आपकी लड़ाई में हमेशा साथ खड़े रहेंगे और हमसे जो भी मदद होगी पार्टी करने की कोशिश करेगी जिला कलेक्टर श्री को आवेदन देने में सूरत शहर कांग्रेस प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख विपुल भाई उधना वाला वाला श्री दिनेश भाई सांवलिया श्री अशोक भाई पिपले पूर्व विरोध पक्ष नेता श्री भूपेंद्र भाई सोलंकी श्री पूर्व नगर सेवक भद्रेश परमार श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री कल्पेश भाई बारोट श्री दयाराम तिवारी श्री अशोक भाई कोठारी श्री बलवंत भाई जैन श्री सोनाल शेख श्री राम सागर पाठक श्री शशि भाई दुबे श्री रोशन मिश्रा एवं महिला कांग्रेस प्रमुख श्रीमती छाया बहन ठाकुर के साथ एनएसयूआई युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस की टीम युवा कांग्रेस के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्टर के चेरी मौजूद रहे
टी यन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879 855 419
Updated Video




Subscribe to my channel





