आखिर ऐसा क्या हुआ आर एस के इंटर कॉलेज में, जहां पर पहुंचना पड़ा परमवीर चक्र विजेता को।
भारत मां शेरों को जन्म देती है, कारगिल युद्ध की गाथा मुंह जवानी परमवीर चक्र विजेता द्वार
हापुड़ :सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत लगने वाले आरएसके इंटर कॉलेज में किया गया परमवीर चक्र विजेता वीथिका कार्यक्रम, जिसके अंदर कार्यक्रम शुरू होने से पहले मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का किया गया आगाज, तो वही विद्यालय में आए अतिथियों का किया विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव सिंह गोहित व चौधरी शीशपाल सिंह प्रबंधक आरएसके इंटर कॉलेज, संदीप सिंह अध्यक्ष ने किया सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत, तो वहीं परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिन्होंने शहीदों को लेकर कई ऐसी बातें बताएं विद्यालय में मौजूद सभी के रोंगटे खड़े हो गए, गोली खानी है तो सीने पर लेना पीठ पर नहीं क्योंकि शेरनी शेरों को जन्म देती है, वहीं उन्होंने कई बातें शहीदों को लेकर कहीं, तालिया की आवाज में गूंजा आरएसके इंटर कॉलेज, बता दे की आरएसके इंटर कॉलेज में परमवीर चक्र विजेताओं की याद में 5 दिसंबर को एक वीथिका निर्माण कार्य का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया था, जो एक देखने और दिखाने वाला कार्यक्रम रहा, आर एस के इंटर कॉलेज में हमारे शहीदों के जो चित्र लगे हैं आंखों से आंसू आते हैं देखकर उन्हें, देखकर वीथिका गैलरी को हुए सभी भाभूक, अगर बात की जाए विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित की तो उन्होंने भी कई बातें बच्चों के सामने ऐसी रखें जिनको सुनकर बच्चों की आंखों से आए आंसू, वही विद्यालय प्रबंधक शीशपाल सिंह ने बताया कि शहीदों की जितनी गाथाएं गए उतना कम हैं आते हैं आंसू शहीदों की गाथाएं सुनकर, तो वहीं कार्यक्रम के समापन पर किया गया सभी को सम्मानित।,,किया गया परमवीर चक्र विजेता वीथिका कार्यक्रम,हापुड़: गुरुवार को आर एस के इंटर कॉलेज में किया गया परमवीर चक्र विजेता वीथिका का निर्माण जहां पर किया गया गैलरी का उद्घाटन, तो वही विद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित ने किया सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत, पूरे कार्यक्रम को लेकर आर एस के इंटर कॉलेज के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय का कार्यक्रम काफी शानदार रहा और शहीदों के प्रति जो हमारे परमवीर चक्र विजेताओं ने जो बातें विद्यालय में आज बच्चों के सामने साझा की हैं वह पल महसूस सदैव रहेंगे और जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह ने जो विद्यालय में बातें बताई हैं आज बच्चों के सामने पाकिस्तान की लड़ाई को लेकर आंखें सभी की नमः हो गई, बच्चों को हम सभी को आजादी का महत्व समझना होगा किस तरह लड़ाई लड़ी है हमारे सैनिकों ने तब जाकर हम सभी देशवासी चयन की नींद सो पाते हैं, करना चाहिए हम सभी को सैनिकों का सम्मान, जो 24 घंटे जंग के लिए रहते हैं तैयार, और जो विद्यालय में गैलरी परिसर है जिसके अंदर परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीर लगी हैं दिलाती हैं और दिलाती रहेगी उनकी याद, करते हैं हम सभी सैनिकों को प्रणाम, करते हैं उन्हें हम सैल्यूट करते हैं हम सभी उनकी हौसला अफजाई जो हमारे खातिर दिन हो या रात सर्दी हो या गर्मी लगातार बॉर्डर पर खड़े हैं हमारे हिफाजत के लिए , तो वही आरएसके इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार गोहित ने भी बच्चों के सामने परमवीर चक्र विजेताओं को लेकर कई बातें मंच से साझा की, इन सभी की बातों को सुनकर विद्यालय परिसर मैं देशभक्त के गीतों के द्वारा मन मोह लिया गया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद