
आज सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूत जी के नेतृत्व में, सूरत रेलवे स्टेशन की लगभग सभी ट्रेनों को उधना रेलवे स्टेशन पर डायवर्ट किए जाने के संदर्भ में, ताकि उधना रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था और यात्रियों को भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इस विषय में डीवाई एसपी आरपीएफ सूरत, एआरएम सूरत, डीआरएम वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम में सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूत के साथ शहर कांग्रेस प्रवक्ता और ZRUCC सदस्य कल्पेश भाई बारोट, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश भाई सावलिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता बेन सावनी, शैलेश भाई रायका, जयेश कंथारिया, अरविंद यादव, ऋषि राजपूत, सुरेश सुहागिया, संजय डावरा, बेबी सिंह राजपूत, केसर अली पीरजादा, सादिक मुहम्मद हुसैन, कृष्णा मौर्या, धनराज सापकले सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Updated Video