सरकारी हेड पंप देख रहा मरम्मत की रहा, सोशल मीडिया पर हुई तस्वीर वायरल, बना खड़ा शो पीस स
रकारी हेड पंप
हापुड़: शुक्रवार को सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत हरोड़ा मोड़ सरकारी हेड पंप की हुई सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, जहां पर बताए गए हैं कि पिछले 6 महीने से खराब खड़ा सरकारी हेड पंप, जिस रास्ते से गुजरते हैं हजारों राहगीर एवं आने जाने वाले वही एक सरकारी हेड पंप खड़ा है मरम्मत की आहट में मगर सुन कौन, तो वही सरकारी हेड पंप के स्थान को बनाया जा रहा है मंडी घर, सरकारी हेड पंप बना शो पीस, जब इस पूरे प्रकरण पर हमारी बात सिंभावली ब्लॉक के शुभम पांडे से हुई उन्होंने बताया कि सरकारी हेड पंप को तत्काल जांच कर कर सही कराया जाएगा इस तरह के लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Updated Video